idbi personal loan kaise le

IDBI Bank Personal Loan Kaise Le (2025) | Apply Online @ 8.60% Rate

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 08/10/2025 by Manoj Varma

IDBI Bank Personal Loan: दोस्तों हमारी बहुत सी जरूरते होती है जो पूरी करना अत्यन्त ही आवश्यक होता है, जैसे की बच्चो की शिक्षा, या फिर उनकी शादी,  घर वालो के स्वास्थ्य संबंधी खर्चा और भी बहुत सारे ऐसे खर्चे ही जो हमें करने ही पड़ते है। आज के टाइम में महंगाई बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है। हर चीज चाहे वो छोटी हो या बड़ी कीमत बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे में दोस्तों हमारी आय काम होती है और खर्चे ज्यादा हो जाते है।

कई बार ऐसा होता है की महंगाई की वजह से हमारे पास इतने पैसे नहीं होते की हम अपनी इन जरूरतों को पूरा कर सकें। अगर आप भी महंगाई की वजह एवं कम आय की वजह से अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो ईस पोस्ट से मदद मिल सकती है। जी हां दोस्तों आज ईस पोस्ट में हम जानने वाले है की कैसे आप पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

आज हम जिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में बात करेंगे उसका नाम है, IDBI बैंक । आज की इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए क्योंकि आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की IDBI बैंक से IDBI Personal Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते है। IDBI बैंक से Personal Loan (लोन) लेने के लिए आपको पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए, आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा, लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा, ये सब कुछ आप इस पोस्ट के माध्यम से हिन्दी में जानने वाले है। तो आगे बढ़ते है, इस पोस्ट को शुरू करते है।

idbi personal loan kaise le
Important Details:-
Interest Rate  7.05% – 8.60%
Processing Fee  1 % of the loan amount subject to minimum Rs.2500/-          plus applicable taxes
Loan Tenure  12Month – 60Month
Loan Amount  25,000 – 5,00,000
Age  Above 21 Years
Customer Care No.  Call on our Phone Banking numbers – Toll Free –
  1800-209-4324
  1800-22-1070 (24×7 service)
Email Id 
Official Website  www.idbibank.in/personal-loan.aspx
Registered Office  IDBI Bank Ltd. IDBI Tower, WTC Complex, Cuffe Parade,  Colaba, Mumbai 400005.

Contents

IDBI बैंक से कितना Personal Loan मिलेगा?

मित्रों IDBI बैंक से आप 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

See also  Paytm Personal Loan कैसे लें 2024 - Eligibility, Online Apply

IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

मित्रों IDBI बैंक से मिलने वाले Personal लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीनो से लेकर 60 महीनो तक का समय मिलेगा।

IDBI बैंक से ब्याज कितना लगेगा?

मित्रों IDBI बैंक  से मिलने वाले Personal लोन अमाउंट पर आपको 7.05% –  8.60% सालाना ब्याज लगेगा।

IDBI बैंक से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Passport Size Photo
  4. सैलरी प्रूफ or Income Proof

IDBI बैंक से कौन – कौन लोन ले सकते है?

  1. आपकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  2. आपके पास कोई कमाई का माध्यम होना चाहिए।
  3. आपकी आय 15 हजार रुपया महीना न्यूनतम होनी चाहिए।
  4. अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आपकी सालाना इनकम 2,40,000 होनी चाहिए।

IDBI बैंक से ही Personal Loan (लोन) क्यों ले?

  1. आप कही से भी और कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. यहाँ से आपका लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है।
  3. ये प्रोसेस 100% ऑनलाइन है।
  4. आप लोन की राशि का उपयोग कही पे भी कर सकते है।

IDBI बैंक से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको IDBI बैंक की website पे लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी सारी जानकरी डालनी है।
  • Website पे आपको पर्सनल लोन के विकल्प को चुन लेना है।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन भरना है।
  • उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligible होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगा।

IDBI Bank – IDBI Bank Personal Loan Apply Online

मित्रों आज की इस पोस्ट में आपने जाना की  IDBI बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। IDBI बैंक से IDBI Personal Loan लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे, IDBI बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलता है,  ब्याज कितना लगेगा और और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में जाना।

See also  PhonePe se Loan कैसे लें 2025 | Check Eligibility, Interest Rate, Online Apply Process

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे लिए अपना कीमती समय दिया उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

About Manoj Varma

नमस्कार दोस्तो मैं मनोज वर्मा, loanofferhub.com का Founder एवं Author हूँ। मैंने Indian Institute of Banking and Finance से Certified Banking Correspondent हूँ. जिससे मुझे Banking & Finance की जानकारी है साथ ही मैने Money Management का कोर्स भी किया है. जबकि पूर्व से मैं एक Blogger, Website Developer, Website Designer, Hardware & Network Professional रहा हूँ। इस वेबसाईट के माध्यम से कम समय में उचित माध्यम से लोन कैसे लेने संबंधी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूँ जिससे बिना किसी Fraud के लोन लेने में कोई जरुरतमंद लोन ले सकें।

Check Also

PhonePe से लोन

PhonePe se Loan कैसे लें 2025 | Check Eligibility, Interest Rate, Online Apply Process

Last Updated on 08/10/2025 by Manoj Varma PhonePe se Loan: PhonePe एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *